¡Sorpréndeme!

Elderly Woman Of Haryana Stunt In Ganga Video Goes Viral|70 साल की दादी का गंगा में स्टंट

2022-06-28 2 Dailymotion

haridwar Dadi Har Ki Pauri Viral Video, Uttarakhand: हरिद्वार में दादी की उम्र की एक बुजुर्ग महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उसकी वजह है कि दादी की उम्र की इस महिला द्वारा गंगा में पुल से बेखौफ छलांग लगाना और आराम से गंगा में तैरते हुए किनारे की ओर जाते हुए दिखाई देना। दरअसल हर की पौड़ी पर पुल के ऊपर से एक बुजुर्ग महिला ने गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में छलांग लगने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 70 वर्ष से अधिक की बताई जा रही है। बता दें कि इस उम्र में कोई भी मुश्किल से चल फिर पाता है और इस तरह के स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नही सकता है मगर इस बुजुर्ग महिला ने इस सोच को गलत साबित कर दिया और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं और वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे जिनको देखकर बुजुर्ग महिला भी जोश में आ गयी और पुल पर पहुच कर यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया।
#uttarakhandnews #harkipaidi #viralvideo